विटामिन-A के अलावा, चीकू में विटामिन-B होता है. माना जाता है कि इससे कैंसर कम होता है. और, चीकू में एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और विभिन्न पोषक तत्व उपस्थित होते हैं, जो कैंसर को बढने से रोकते हैं.
माना जाता है कि चीकू बोन्स को भी मजबूत करता है. हड्डियों को मजबूती देने के लिए भी चीकू रोजाना लेना चाहिए | इसमें फॉस्फोरस, कैल्शियम और आयरन भी भरपूर होता है.
माना जाता है कि चीकू मानसिक तनाव कम करने और दिमाग सही रखने में भी बहुत लाभ प्रदान करता है.
इसके अलावा, चीकू में लेटेक्स की भरपूर मात्रा होती है, जो दांतों को सही करने का काम कर सकती है.
चीकू में एंटी-वायरल, बैक्टीरियल और एंटी एंटी परसिटिक गुण होते हैं जो शरीर में खराब बैक्टीरिया को बनने से रोकते हैं.
वहीं, चीकू में कब्ज को ठीक करने की भी क्षमता होती है. माना जाता है, कि किसी संक्रमण से लड़ने की भी शक्ति रखता है.
सर्दी और खांसी को ठीक करने के लिए भी चीकू फायदेमंद माना जाता है | खांसी खत्म करने के लिए इसे बहुत ही अच्छा इलाज माना जाता है.
अनुभवी व्यक्तियौ के अनुसार, यदि चीकू के बीज को पीस कर खाया जाए, तो गुर्दे की पथरी यूरीन के साथ होकर निकल जाती है |और गुर्दे को लेकर और भी बीमारियों से चीकू बचाता है |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें